Violent Family Brawl Erupts Over Land Dispute in Bhadohkra Village एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsViolent Family Brawl Erupts Over Land Dispute in Bhadohkra Village

एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

(पेज तीन) की तरफ गए थे। बोरिंग के तरफ ही दोनों मे थोड़ा विवाद हुआ था l बाद मे धीरे-धीरे यह मामला बढ़ते गया और मामला इतना बढ़ गया

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 29 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में सोमवार देर शाम को जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए l ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामला को किसी तरह शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया l ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही भूमि विवाद था। सोमवार को राजेश यादव और उमेश यादव दोनों खेत पटाने के लिए अपने बोरिंग की तरफ गए थे। बोरिंग के तरफ ही दोनों मे थोड़ा विवाद हुआ था l बाद मे धीरे-धीरे यह मामला बढ़ते गया और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। थानाध्यक्ष विद्या भूषण ने बताया कि आवेदन दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पहले पक्ष से श्यामबिहारी यादव ने राजेश यादव, विशाल यादव, अभिषेक यादव, लीलावती देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है l वहीं दूसरे पक्ष से लीलावती देवी ने श्यामबिहारी यादव, सावित्री यादव, उमेश यादव व रानी यादव के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है l उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त श्यामबिहारी यादव और विशाल कुमार को न्यायिक हिरासत में लेकर भेज दिया गया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।