Teachers Protest Office Mismanagement at BRCC in Chautham खगड़िया: बीआरसी की कुव्यवस्था पर भड़के हेडमास्टर और शिक्षक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTeachers Protest Office Mismanagement at BRCC in Chautham

खगड़िया: बीआरसी की कुव्यवस्था पर भड़के हेडमास्टर और शिक्षक

चौथम में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने बीआरसी भवन परिसर में ऑफिस की कुव्यवस्था का विरोध किया। प्रधानाध्यापक बालकृष्ण कुमार और अन्य ने बताया कि उन्हें पुस्तक लेने में कठिनाई हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: बीआरसी की कुव्यवस्था पर भड़के हेडमास्टर और शिक्षक

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने ऑफिस की कुव्यवस्था का जमकर विरोध जताया। प्रधानाध्यापक बालकृष्ण कुमार, गुंजन सिन्हा, शिक्षक राजीव रंजन उर्फ राजा आदि ने मंगलवार को बताया कि शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में बीआरसी अकाउंटेंट के द्वारा मैसेज दिया गया कि सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक बीआरसी आकर 1 से 8 तक के बच्चों का पुस्तक ले जाएं। विद्यालय में ऑनलाइन हाजिरी बनती है। हाजिरी बनाकर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक व जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापक नहीं जा सके उनके स्कूल के सहायक शिक्षक एवं करुआ मकतब के दिव्यांग शिक्षक जिनके साथ कुछ बच्चे भी पुस्तक लेने के लिए बीआरसी आए तो वहां पुस्तक लेने में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हम लोग गाड़ी भाड़ा करके आए हैं‌। कोई शिक्षक ई- रिक्शा भाड़ा करके आए हैं। दिव्यांग शिक्षक भी अपने विद्यालय के बच्चों के साथ पुस्तक लेने आए थे। और कहा जा रहा है कि कल आने के लिए। फिर स्कूल से आउट होने का समय निर्धारित है‌। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हम जांच में गए हुए थे। अकाउंटेंट से जरूर गलती हुई कि वह ग्रुप में मैसेज कर दिए सभी विद्यालय के शिक्षक को आने के लिए। जबकि हम बीआरसी पहुंचकर सीआरसी स्तर के विद्यालय के अनुसार शिक्षक को बुलाने के लिए कहा। जिससे ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी। एक साथ सभी विद्यालय के शिक्षक पहुंचने के कारण जरूर कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन जो भी शिक्षक गाड़ी लेकर पहुंचे हुए थे। उनको बीआरसी से पुस्तक उपलब्ध करा दिया गया। कल से सीआरसी स्तर के विद्यालय के अनुसार एक से आठ वर्ग के बच्चों का पुस्तकें दी जाएगी जिससे भीड़ बीआरसी में कम लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।