FIR Filed Against Govind Raj Bhagat for Insulting MLA Rampreet Paswan with Casteist Remarks विधायक को कहा-अपशब्द, एफआईआर दर्ज, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFIR Filed Against Govind Raj Bhagat for Insulting MLA Rampreet Paswan with Casteist Remarks

विधायक को कहा-अपशब्द, एफआईआर दर्ज

राजनगर में पूर्व मंत्री और विधायक डॉ रामप्रीत पासवान के खिलाफ गोविन्द राज भगत ने अपशब्द कहे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विधायक ने एफआईआर दर्ज कराई है। इस घटना के बाद, लोगों ने विधायक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
विधायक को कहा-अपशब्द, एफआईआर दर्ज

राजनगर, एप्र। पूर्व मंत्री सह राजनगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान को अपशब्द कहने व जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित के मामले में गोविन्द राज भगत के खिलाफ राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभियुक्त गोविन्द राज भगत, पिता राजकिशोर भगत राजनगर के स्टेशन रोड सुभाष चौक मुहल्ला का रहनेवाला है। उसपर विधायक को अपशब्द कहने, जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करने व सोशल मिडिया पर विधायक व उनके मां को गाली का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार विधायक डॉ रामप्रीत पासवान 23 अप्रैल को राजनगर स्टेशन रोड सुभाष चौक मुहल्ला में लोगों से संपर्क कर रहे थे। उसी दौरान गोविन्द राज भगत वहां पहुंचा एवं स्टेशन रोड मुहल्ला में जलजमाव की समस्या का निदान हेतु नाला निर्माण नहीं होने से आक्रोशित होकर विधायक को अपशब्द कहा। एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित किया। फिर फेसबुक पर विधायक व उनके मां के खिलाफ गाली पोस्ट किया। प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने इसकी पुष्टि किया। बताया कि मामले में एससी/एसटी व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। खजौली सर्किल इंसपेक्टर केस के आईओ बने है।

विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदर्शन

राजनगर। पूर्व मंत्री सह राजनगर के विधायक डॉ रामप्रीत पासवान के खिलाफ राजनगर के स्टेशन रोड मुहल्ला स्थित सुभाष चौक के पास लोगों ने आक्रोश-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोग विधायक पर अमर्यादित कार्यशैली का आरोप लगा रहे थे एवं विधायक की ओर से गोविन्द राज भगत के खिलाफ एससी व एसटी व आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराई गई प्राथमिकी को दो दिनों के अंदर वापस लेने की मांग कर रहे थे। मौके पर शंभुनारायण सिंह, मो असरफ, दिनेश सिंह, शिव सहनी, लखन पासवान, महेश पासवान, मनोज पूर्वे, सुभाष सिंह व मुन्ना चौधरी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।