कामेश्वर पासवान बने वरीय प्रधानाध्यापक
बाबूबरही के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़गबनी पूरब के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राम पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगा है। इस मामले में डीईओ ने बीईओ को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।...

बाबूबरही। उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़गबनी पूरब के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राम के विरुद्ध विभागीय शिकंजा कसने लगा है। श्री राम के द्वारा वरीय अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आगे की नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर डीईओ ने बीईओ को जहां आदेश जारी किया है। वहीं मध्य विद्यालय विक्रमशेर के प्रधानाध्यापक कामेश्वर पासवान को प्रखंड के वरीय प्रधानाध्यापक बनाए गए हैं। श्री पासवान और श्री राम की योगदान तिथि एवं हिंदी टिप्पण से स्पष्ट होता है कि श्री पासवान वरीय प्रधानाध्यापक हैं। डीईओ ने संबंधित कार्रवाई क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक दरभंगा प्रमंडल के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जांच के बाद निर्देशित किया है। श्री राम के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को भी आदेशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।