First Installment of Rs 1 Lakh Disbursed to 542 Beneficiaries Under PM Housing Scheme 2 0 in Benipatti 542 आवास लाभुकों के खाते में पहली किस्त का भुगतान शुरू, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFirst Installment of Rs 1 Lakh Disbursed to 542 Beneficiaries Under PM Housing Scheme 2 0 in Benipatti

542 आवास लाभुकों के खाते में पहली किस्त का भुगतान शुरू

बेनीपट्टी नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 542 लाभुकों के खाते में पहली किस्त के रूप में एक लाख रूपये का भुगतान शुरू किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने लाभुकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
542 आवास लाभुकों के खाते में पहली किस्त का भुगतान शुरू

बेनीपट्टी, निप्र। बेनीपट्टी नगर पंचायत के 22 वार्डों में 542 आवास लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रूपये की राशि का भुगतान मंगलवार को आरंभ कर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने इसके लिए कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर लाभुकों से एकरारनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिये गये निर्देश का उल्लेख करते हुए विस्तार से जानकारी दी। एकरारनामा में लाभुकों एवं एक गवाह का आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ पंजी पर हस्तारक्षर कराया गया। ईओ गौतम आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए सहयोग के रूप में ढाई लाख रूपये का भुगतान तीन किस्तों में किया जाना है। प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में एक-एक लाख रूपये एवं अंतिम तीसरे किस्त के रूप में 50 हजार रूपये का भुगतान लाभुकों के खाते में किया जाएगा। कुल राशि का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार के द्वारा एवं 40 प्रतिशत राज्य सरकार के द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लाभुक 12 से 18 माह के अंदर मकान का निर्माण अनिवार्य रूप से कर लें। उन्होने बिचौलियों से सावधान रहने की बातें कहते हुए बताया कि आवास की राशि भुगतान से संबन्धित यदि कोई अवैध राशि की मांग करे तो इसकी शिकायत सीधे तौर पर कार्यालय को किया जाय ताकि समय से विचौलियों के विरूद्ध विधि संवत कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।