Bihar Home Guards Selection Process Physical Tests Scheduled from April 30 to May 15 in Lakhisarai होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मैदान तैयार, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Home Guards Selection Process Physical Tests Scheduled from April 30 to May 15 in Lakhisarai

होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मैदान तैयार

होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मैदान तैयार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 30 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर मैदान तैयार

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के गांधी मैदान में होने वाले बिहार गृहरक्षकों चयन को लेकर मैदान पर पंडाल के साथ घेराबंदी युद्धस्तर से किया गया। रात में बिजली के चकाचौध के बीच कार्य पुरा किया गया। जहां गृहरक्षकों के मिले आवेदन को लेकर चयन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से 15 मई तक फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। गृहरक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए इस जिला में 123 पद को लेकर 12328 आवेदन किया है। जिसके चयन के लिए 30 अप्रैल को 700 आवेदन के शारीरिक मापदंड जांच प्रक्रिया गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा। एडीएम के द्वारा इसके लिए समीक्षा की गई तैयारियों के तहत मैदान का समतलीकरण, बैरीकेटिंग एवं ट्रैक का निर्माण मानक के अनुसार बनाने का निदेश दिया। साथ ही टेन्ट, पंडाल, कुर्सी, मेज, ग्राउण्ड में पर्याप्त रोशनी, साउंड सिस्टम, भोजन एवं नाश्ता, पेयजल साफ-सफाई मेडिकल टीम, अग्निशमन यंत्र, स्टेश्नरी, सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा आदि लगाने हेतु समुचित व्यवस्था किया गया। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है। नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए फिजिकल 30 अप्रैल से प्रस्तावित है जो 15 मई तक चलेगी। इस क्रम में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेक का आयोजन किया जाएगा। दौड़ में लड़कों को 06 मिनट के अंदर 1600 मीटर वही महिला या थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 05 मिनट के अंदर 800 मीटर दौड़ना अनिवार्य होगा। ऊंची कूद में लड़कों को कम से कम 04 फीट तथा महिलाओं/थर्ड जेंडर में 03 फीट कम से कूदना अनिवार्य होगा जिसके आधार पर अंक दिए जाएंगे। दौडने के लिए बनाए गए र्टैक पर भी छाया की व्यवस्था करा दी गई है। रनिंग दौड के अवलोकन के लिए भी कैमरे लगाए गए है जिसमें दौर की गति भी प्राप्त होगी। एडीएम ने कहा कि चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं सभी प्रकार की चयन से संबंधित तैयारियाँ ससमय कर लेने का निदेश दिया गया। समय पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने स्थान पर योगदान कर लेगे। इस दौरान मैदान में कई प्रकार के कैमरे लगाए गए हैं जो दौड़ने के दौरान समय और उसकी गति को भी आकलन करेगी। इस दौरान मैदान के अंदर पांच जगह पंडाल का निर्माण किया गया है। अलग अलग इवेंट के लिए मैदान में तैयारी कर ली गई है। सभी प्रतिभागियों को हर प्रकार से जांच के बाद चयन में शामिल किया जाएगा।एडमिडकार्ड व आधारकार्ड का मिलान भी किया जाऐगा। चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।