Tragic Death of Laborer in Lakhisarai Protests Erupt Over Police Conduct मजदूर की मौत बाद सड़क जाम, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsTragic Death of Laborer in Lakhisarai Protests Erupt Over Police Conduct

मजदूर की मौत बाद सड़क जाम

मजदूर की मौत बाद सड़क जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 30 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर की मौत बाद सड़क जाम

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर उस पर सवार रहे एक मजदूर की मौत सोमवार की देर रात होने की जानकारी मंगलवार की सुबह सार्वजनिक हुई। मजदूर के मौत की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजन ने टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 गढ़ी गांव के पास सड़क को जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया है। लगभग साढ़े तीन घंटा के बाद 11:35 में टाउन थानाध्यक्ष के द्वारा काफी समझाने बुझाने एवं आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया जा सका। परिजन पुलिस द्वारा युवक की पिटाई किए जाने के कारण मौतम होने का आरोप लगा रहे थे। वहीं स्थानीय लोग बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर मौत होने की बात कह रहे थे। जबकि पुलिस की टीम युवक के बाइक से गिरने से मरैत होने की बात कह रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर किऊल थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के दौरान सीटू कुमार नामक मजदूर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। हादसे के बाद पुलिस ने घायल मजदूर को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सीटू कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच 80 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस की पिटाई से सीटू की मौत होने की बात कह दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एनएच 80 जाम कर रहे लोगों को टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने काफी समझा बुझाकर मृतक के परिजन द्वारा दिए जाने वाले आवदेन के आलोक में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया गया। लगभग साढ़ तीन घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम रहेन से यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार ने कहा कि थाना में सीसीटीवी लगा हुआ है, उसके फुटेज की जांच की जा सकती है। उन्होंने कहा कि युवक के साथ मारपीट नहीं किया गया है। सोमवार की रात में एक युवक के हकीमंगज के पास सड़क पर गिरे होने की सूचना के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। वहीं इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने कहा कि न तो पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई की गई और न ही बालू लेद ट्रैक्टर को खदेड़ा गया है। परिजन जो आवेदन देंगे उसके आलोक में जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।