Fatal Road Accidents in Deoghar One Dead Five Injured in Multiple Incidents अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, पांच घायल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFatal Road Accidents in Deoghar One Dead Five Injured in Multiple Incidents

अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, पांच घायल

देवघर जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटनाएं सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे के बीच हुईं। मृतक सत्यनारायण सिंह को अज्ञात वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध की मौत, पांच घायल

देवघर,प्रतिनिधि जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घटनाएं सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार शाम 5 बजे तक की है। मोहनपुर थाना के मोहनपुर बाजार अवस्थित रानी तालाब के समीप पैदल जा रहे 63 वर्षीय सत्यनारायण सिंह को अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मार दिया। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस ने सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। चकरमा गांव निवासी मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता मोहनपुर बाजार अवस्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे ने बैद्यनाथधाम ओपी में दिए बयान में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है, ताकि वाहन व चालक की पहचान हो सके। वहीं सरैयाहाट थाना के देवघर-दुमका बॉर्डर के पास कोठिया हटिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मोनू देव पुजार और तूफानी पुजार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मोहनपुर थाना के नागपुर गांव निवासी है। परिजनों के अनुसार, सरैयाहाट बाजार से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के समीप एक अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार निरंजन कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिंडोला के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक अरुण कुमार यादव और सुरेंद्र कुमार घायल हो गया। उनदोनों को भी प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मामलों की जांच पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।