Physical Efficiency Test for Home Guards Begins in Munger with 17 526 Candidates गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPhysical Efficiency Test for Home Guards Begins in Munger with 17 526 Candidates

गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से

जांच परीक्षा आज से डीएम ने परीक्षा की तैयारीयों का पोलो ग्राउंड में जाकर लिया जायजा मौके पर दिया आवश्यक निर्देश मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 30 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से

मुंगेर, एक संवाददाता। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा आज से मुंगेर के पोलो ग्राउंड में शुरू होगी, जो आगामी 15 मई तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 17,526 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें से 14,219 पुरुष एवं 3,307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पोलो ग्राउंड स्थित परीक्षा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अंतिम रूप से दिशा-निर्देश देते हुए कहा कहा कि, केवल अभ्यर्थियों को ही मैदान में प्रवेश दिया जाना है, किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी मौके पर उनके साथ मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी अनुज कुमार, सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित अन्य कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

मौके पर, जिलाधिकारी ने परीक्षा के आयोजन में संलग्न अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि, यह परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होनी चाहिए। प्रत्येक पदाधिकारी और कर्मी को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, थोड़ी सी भी लापरवाही या संलिप्तता किसी के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है और दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा : शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। वहीं, अभ्यार्थियों का परीक्षा स्थल में प्रवेश प्रातः 5 से 9 बजे तक होगा, जिसमें आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे शारीरिक परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।