New Civil Staff Officer Kundan Kumar Joins CCL Piparwar Area पिपरवार क्षेत्र के नए स्टाफ ऑफिसर सिविल बने कुंदन कुमार , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Civil Staff Officer Kundan Kumar Joins CCL Piparwar Area

पिपरवार क्षेत्र के नए स्टाफ ऑफिसर सिविल बने कुंदन कुमार

पिपरवार क्षेत्र में कुंदन कुमार ने नए स्टाफ ऑफिसर सिविल के रूप में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी के नियमों का पालन करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
पिपरवार क्षेत्र के नए स्टाफ ऑफिसर सिविल बने कुंदन कुमार

पिपरवार, संवाददाता। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र नए स्टाफ ऑफिसर सिविल के रुप में कुंदन कुमार ने मंगलवार की देर शाम योगदान दिया। योगदान देने के साथ ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कंपनी के नियम का पालन करते हुए कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगा। पिपरवार क्षेत्र में योगदान देने के साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय मीटिंग किया। इस मीटिंग के दौरान सभी को टीम भावना के साथ काम करने की बात कही। इस अवसर पर आभास त्रिपाठी, सामंतों कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।