चार ओवरलोड वाहन बंद, दो का चालान
Bhadoni News - भदोही में उप संभागीय परिवहन टीम ने दो दिन सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 34 वाहनों का चालान किया गया और चार ओवरलोड वाहनों को बंद किया गया। वाहन चालकों की नशीली पदार्थ के सेवन की जांच भी की गई।...
भदोही, संवाददाता। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में दो दिन उप संभागीय परिवहन टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें ई-रिक्शा समेत करीब 34 छोटे-बड़े वाहनों का चालान काटा गया। जबकि चार ओवरलोड वाहन बंद किए गए। वाहन चालक नशीला पदार्थ का सेवन कर तो वाहन नहीं चला रहे हैं, इसकी भी जांच की गई। इस दौरान एआरटीओ ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को चले सघन चेकिंग अभियान में नौ ई-रिक्शा एवं ट्रैंपों का चालान काटा गया। एक ई-रिक्शा निरुद्ध हुआ। चार ओवरलोड वाहनों को बंद किया गया। डंकन ड्राइविंग में दो वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त करीब 18 चालान अभ्य अभियोग में किया गया। सघन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। बताया कि नशीला पदार्थ का सेवन कर गाड़ी चलाना कितना घातक होता है, यह हादसा होने के बाद पता चलता है। वाहन को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।