पुलिस मुठभेड़ में मंदिर पुजारी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त घायल
Balrampur News - सोमवार रात को पुजारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त साजन तिवारी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। साजन ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें उसे पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कार,...

सोमवार देर रात पुजारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त व पुलिस के बीच सुआंव नाला पुल के निकट हुई मुठभेड़ कामयाबी
पुलिस से बचने के लिए साजन ने पुलिस पर चलाई गोली, जबाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी
अभियुक्त के पास से कार, 315 बोर तमंचा, जीवित कारतूस, एक अदद खोखा व तीन मोबाइल फोन हुए बरामद
बलरामपुर, संवाददाता।
राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी हत्याकांड के 25 हजार इनामी मुख्य अभियुक्त व पुलिस के बीच कोतवाली नगर अन्तर्गत सुआंव नाला पुल के निकट सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुख्य अभियुक्त ने पुलिस से बचने के लिए गोली चलाई, जिस पर जबाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुआ है। दोनों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में चल रहा है। अभियुक्त के पास कार, 315 बोर तमंचा, जीवित कारतूस, एक अदद खोखा व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खिलाफ एक दर्जन अभियोग पहले से ही पंजीकृत हैं।
24 अप्रैल की सुबह कोतवाली नगर के दिपवा बाग में युवक की लाश पड़ी मिली थी। जिसकी पहचान खलवा निवासी 25 वर्षीय शत्रोहन द्विवेदी पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी के रूप में हुई थी। शत्रोहन द्विवेदी झारंखडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी थी। मामले का राजफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। शनिवार को घटना में शामिल बलुहा निवासी राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू पुत्र शिव वंशमणि तिवारी व मोहित वर्मा उर्फ काका पुत्र दुखहरन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुख्य अभियुक्त साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी पुत्र शिव वंशमणि तिवारी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सोमवार देर रात पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि मुख्य अभियुक्त साजन तिवारी अपने परिवार को लेने आ रहा है। वह उन्हें लेकर लम्बे समय तक कहीं जाने वाला है। पुलिस ने सुआंव नाले के पास बंधे पर उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देख वह खेत की ओर भागने लगा। अपने को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। उप निरीक्षक नन्दकेश तिवारी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए। पुलिस ने जबाब में गोलियां चलाईं। एक गोली अभियुक्त के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मारपीट व हत्या का प्रयास सहित दर्जन भर मामलों में है आरोपी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताविक गिरफ्तार अभियुक्त काफी शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध जिले व गैर जिलों में मारपीट व हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट सहित दर्जन भर अभियोग पंजीकृत हैं। वह असलहों की बिक्री में भी जेल जा चुका है। उसका आपराधिक इतिहास अभी खंगाला जा रहा है। एसपी के मुताविक साजन तिवारी ने पूछताछ में बताया कि 22 की देर रात खलवा निवासी विवेक द्विवेदी उसकी बहन का बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसका मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया था। इस घटना से साजन व उसके भाई दद्दू में काफी रोष था। वह विवेक की हत्या करना चाहते थे, लेकिन उसके न मिलने पर चचेरे भाई शत्रोहन द्विवेदी को दिपवा बाग में ले जाकर गोली मार दी। घटना के दौरान मोहित वर्मा उर्फ काका भी मौजूद था। एसपी ने बताया कि घायल आरक्षी व साजन तिवारी का इलाज मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है।
गाड़ी की लाइट बुझाकर खेत की ओर भागा था साजन
साजन तिवारी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की थी। सोमवार रात अभियुक्त की तलाश में जुटे थे। इसी बीच मुखविर से सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उप निरीक्षक राम मोहन सिंह, सूर्य शर्मा, नंदकेश तिवारी, हेड कांस्टेबल रिजवान, जितेन्द्र कुमार यादव, अरविंद जायसवाल, गोविंद यादव, अभिनेश त्रिपाठी, आरक्षी समरजीत यादव, आकांक्ष प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा पासवान सुआंव पुल के पास गाड़ाबंदी करके बैठ गए। साजन तिवारी इतना चालाक था कि उसे पुलिस के मौजूदगी का पता चल गया। वह गाड़ी की लाइट बुझाकर अंधेरे में खेत की ओर भाग निकला। पुलिस टीम के पीछा करने पर फायरिंग की, लेकिन फरार होने में सफलता नहीं मिल सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।