Tatanagar-Buxar Express Adds Extra General Coach for Increased Passenger Demand टाटा-बक्सर ट्रेन में 30 तक लगेगा अतिरिक्त कोच, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar-Buxar Express Adds Extra General Coach for Increased Passenger Demand

टाटा-बक्सर ट्रेन में 30 तक लगेगा अतिरिक्त कोच

30 अप्रैल तक टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे बिहार के झाझा, दानापुर, पटना, आरा और अन्य स्टेशनों के यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
टाटा-बक्सर ट्रेन में 30 तक लगेगा अतिरिक्त कोच

टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में 30 अप्रैल बुधवार तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश जारी किया गया है। इससे आसनसोल होकर बिहार के झाझा, दानापुर, पटना, आरा, बिहटा व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। बताया गया है कि बिहार मार्ग की सभी ट्रेनों में वर्तमान में शादी-विवाह के लग्न के कारण भीड़ उमड़ रही है। आरा, बक्सर, छपरा, जयनगर और भागलपुर की ट्रेनों के हर श्रेणी में टाटानगर से वेटिंग चल रही है। इस कारण यात्री जनरल कोच में यात्रा कर रहे हैं। इधर, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 29 अप्रैल तक आरक्षण नो रूम है। वहीं, टाटानगर से जयनगर और थावे-छपरा एक्सप्रेस में वेटिंग यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बताया गया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोड्डा और जयनगर की ट्रेनों में चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने बीते सप्ताह से एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा है। एक कोच बढ़ने से लगभग डेढ़ सौ यात्रियों को बैठने की सीट मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।