RRC SECR Apprentice Recruitment 2025: रेलवे में 1000+ अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, अभी करें अप्लाई
Railway Recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) आरआरसी नागपुर डिवीजन जल्द ही 1007 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए।

Railway Apprentice Recruitment 2025: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) आरआरसी नागपुर डिवीजन जल्द ही दसवीं पास युवाओं के लिए 1007 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2025 है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 4 मई 2025 ही है।आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है तो आप इंतजार किस बात का कर रहे हैं, अभी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन फॉर्म जमा कीजिए। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की योग्यता-
1. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 5 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
स्टाईपेंड-
2 साल के आईटीआई कोर्स वाले अभ्यर्थियों को 8050 स्टाईपेंड हर महीने दिया जाएगा। 1 साल के आईटीआई कोर्स वाले अभ्यर्थियों को 7700 स्टाईपेंड हर महीने दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।