Indian Army Internship 2025 registration begins apply now till 8th May know details Indian Army Internship 2025: इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, दिल्ली कैंट में होगी ट्रेनिंग, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Army Internship 2025 registration begins apply now till 8th May know details

Indian Army Internship 2025: इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, दिल्ली कैंट में होगी ट्रेनिंग

Indian Army Internship: भारतीय सेना ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम (IAIP), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
Indian Army Internship 2025: इंडियन आर्मी इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, दिल्ली कैंट में होगी ट्रेनिंग

Army Internship 2025 Apply: भारतीय सेना के साथ जुड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना बहुत ही शानदार अवसर लाई है। भारतीय सेना ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम (IAIP), 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई 2025 तय की गई है।

इंटर्नशिप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी-

1. इंटर्नशिप की अवधि- 16 मई से 30 जुलाई 2025 (फिजिकल मोड- पहले 60 दिन

ऑनलाइन मोड- आखिरी 15 दिन)

2. रजिस्ट्रेशन तिथि- 25 अप्रैल से 8 मई, 2025

3. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग - 9 मई से 10 मई 2025

4. इंटर्नशिप का स्थान- दिल्ली कैंट

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्रेजुएट्स के लिए 309 पदों पर निकाली नौकरी
ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

इंडियन आर्मी ने इंटर्नशिप के विभिन्न डोमेन और क्षेत्र की जानकारी दी है। जिसमें टेक्नोलॉजी, फाईनेंशियल मैनेजमेंट और मास मीडिया शामिल हैं। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और चयन की पुष्टि 9 मई 2025 से 10 मई 2025 तक की जाएगी। यह युवाओं के पास इंडियन आर्मी के साथ काम करने का बहुत ही शानदार मौका है। यह इंटर्नशिप आपके करियर को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी। उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पूरी करने पर इंडियन आर्मी के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के दौरान भारतीय सेना के सीनियर ऑफिसर के साथ मिलने का मौका भी मिलेगा।

टेक्नोलॉजी

1. डायरेक्टर जनरल टेरिटोरियल आर्मी

2. सिग्नल्स टेक्निकल मूल्यांकन और अनुकूलन समूह

3. डायरेक्टर जनरल इंफॉर्मेशन सिस्टम

फाईनेंशियल मैनेजमेंट

डायरेक्टर जनरल फाईनेंशियल प्लानिंग

मास मीडिया

स्ट्रेटिजिक कम्युनिकेशन

इंटर्नशिप का स्थान दिल्ली कैंट होगा। इंटर्नशिप की अवधि 16 मई 2025 से लेकर 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप के पहले 60 दिन फिजिकल मोड में होंगे जबकि आखिरी के 15 दिन की इंटर्नशिप ऑनलाइन मोड से होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।