Violent Attack on Village Head in Tondarpur During Bhagwat Katha साथी समेत प्रधान पर हमला करके किया लहूलुहान, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolent Attack on Village Head in Tondarpur During Bhagwat Katha

साथी समेत प्रधान पर हमला करके किया लहूलुहान

Hardoi News - टोंडरपुर के पिस्तिया गांव में प्रधान सत्यपाल गुप्ता और उनके साथी पर गांव के लोगों ने लाठियों से हमला किया। दोनों को गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय भागवत कथा का समापन हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 29 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
साथी समेत प्रधान पर हमला करके किया लहूलुहान

टोंडरपुर। टोंडरपुर क्षेत्र के पिस्तिया गांव के प्रधान सत्यपाल गुप्ता एवं उनके एक साथी पर गांव के लोगों ने मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे लाठियों से हमला कर दिया। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण जिले पर रेफर कर दिया है। पिस्तिया गांव के प्रधान सत्यपाल गुप्ता अपने साथी सरवन के साथ गांव में चल रही भागवत कथा के समापन की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के रामू सिंह, श्यामू सिंह, छविंदर सिंह, बीपी सिंह, अंकित सिंह, बिल्लू सिंह, दीपक सिंह, आदित्य सिंह लाठी-डंडे लेकर आए। प्रधान और सरवन पर हमला कर दिया। बताया गया कि भागवत में झगड़ा होने की आशंका से प्रधान ने पहले ही लिखित शिकायती पत्र मझिला पुलिस को दिया था पर पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। सीओ ने थाने पहुंचकर घायल प्रधान से पूछताछ की। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दूसरे पक्ष से भी तीन लोग घायल हुए हैं। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।