NEET UG Admit Card : इस दिन जारी हो सकते हैं नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
NEET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 मई 2025 है।

NEET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 मई 2025 है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य होता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
NEET 2025 Admit Card: नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
परीक्षा का प्रारूप- इस साल भी नीट का पेपर 720 अंकों का ही होगा। एक प्रश्न चार अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत आंसर पर एक अंक काटा जाएगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी चारों विषयों में सेक्शन ए में 35, सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे। 15 में से कोई 10 प्रश्न करने होंगे। परीक्षा के दिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना वर्जित है।