Bseb Sakshamta Pariksha: 10-15 मई तक होगी तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा, STET का एग्जाम अभी नहीं
स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी। बोर्ड ने 31 मई तक इसके परिणाम की घोषणा का लक्ष्य रखा है।

स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा 10 से 15 मई के बीच होगी। बोर्ड ने 31 मई तक इसके परिणाम की घोषणा का लक्ष्य रखा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11 -12 के 30 हजार 221 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित और दो घंटा 30 मिनट की होगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी किया। चतुर्थ चरण की परीक्षा का आयोजन 15 और 16 जून को होगा। इसका परीक्षाफल 30 जून तक जारी करने का लक्ष्य है। पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा 15 और 16 जुलाई को होगी। इसका परीक्षाफल 31 जुलाई तक जारी करने का लक्ष्य है। चतुर्थ और पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा के लिए 7 से 14 मई के बीच आवेदन लिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि तृतीय चरण की सक्षमता परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी चतुर्थ चरण के लिए 2 और तीन जून तथा चतुर्थ चरण की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी पांचवें चरण के लिए 2 और 3 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तीसरे चरण में नियुक्त 51,389 शिक्षकों का पदस्थापन शुक्रवार तक- बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की निुयक्त में चयनित 51 हजार 389 शिक्षकों का पदस्थापन शुक्रवार तक कर दिया जाएगा। इन शिक्षकों का पदस्थापन उन विद्यालयों में किया जाएगा, जहां पर विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक कम हैं। शिक्षा विभाग इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात में यह जानकारी दी।
एसटीईटी पर अभी कोई निर्णय नहीं : आनंद किशोर
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आगामी एसटीईटी को लेकर भ्रामक खबरों से बचने को कहा है। उन्होंने बताया कि इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत कोई निर्देश बोर्ड को प्राप्त नहीं हुआ है।