मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की
रुड़की। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने मंगलवार को ब्यूरो पदाधिकारी व ब्राह्मण समाज के लोगों के

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन ने मंगलवार को पदाधिकारी व ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ पहलगाम हमले के मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। गंगा किनारे स्थित भगवान परशुराम प्रतिमा पर पुष्पमाला कर मन्त्रोउच्चारण कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भगवान परशुराम से पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान परशुराम सर्वसमाज के रक्षक है, वह भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं, वह अजर अमर है। हम सब को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर उन्हें नतमस्तक हो प्रणाम करना चाहिए। इस दौरान में नीरज, कपिल, अनुज आत्रेय, सचिन गोंड़वाल, रामचंद्र शर्मा, नरेश कुमार, अजेंद्र आदि शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।