District-Level Review Meeting on Development Projects Led by District Magistrate in Nawada विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsDistrict-Level Review Meeting on Development Projects Led by District Magistrate in Nawada

विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता

नवादा में जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विकास योजनाओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 29 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में बरतें पारदर्शिता

नवादा, नगर संवाददाता समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय, राजस्व एवं तकनीकी विभागों की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमेंमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, खनन, पंचायत राज, जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी अंचलाधिकारियों को विकास परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक दो चरणों में 23 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है तथा तृतीय चरण में 12 लक्ष्यों में से 4 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं शेष कार्य प्रगति पर है। साथ ही, रजौली अनुमंडल क्षेत्र में तीन स्थलों पर बस स्टॉप निर्माण हेतु भूमि चयन की आवश्यकता जताई गई। हिट एंड रन मामलों की समीक्षा में एमवीआई द्वारा बताया गया कि कुल 135 आवेदनों में से 99 का निष्पादन किया जा चुका है। बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा के दौरान शिक्षकों की कमी का मुद्दा सामने आया, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ शिक्षा को वृहत आश्रय गृहों में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि पठन-पाठन में कोई बाधा न आए। जलसंकट से निबटने को बनाएं समुचित योजना कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत भूधारी किसानों के रजिस्ट्री कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने किसानों को नीलगाय एवं जंगली सुअर से फसलों की रक्षा हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने का निर्देश दिया। साथ ही, उर्वरक और बीज की समय पर आपूर्ति, कृषि यंत्रीकरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर बल दिया।गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जल संकट से निपटने हेतु समुचित योजना बनाएं। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत नए आंगनबाड़ी केंद्रों तथा नल-जल योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाने पर बल दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा में भूमि विवाद के कारण अवरुद्ध परियोजनाओं का समाधान शीघ्र करने हेतु सीमांकन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ओवरब्रिज पर वाहन खड़ी करने पर लगाएं रोक पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने एनएच-20 एवं अन्य मुख्य पथों पर कार्य में आने वाली समस्याओं के समाधान तथा ओवरब्रिज पर वाहन खड़ी करने पर रोक लगाने एवं उल्लंघन की स्थिति में वाहनों को जब्त करने का स्पष्ट निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण कर आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी विभागों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी फोटो एवं वीडियो क्लिप सहित जिला जन-सम्पर्क कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष समेत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा सदर/रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।