Annual Arms Verification in Khagaria District for Bihar Assembly Elections 2025 खगड़िया: शस्त्र सत्यापन होगा 7 से 14 मई तक थानों में, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAnnual Arms Verification in Khagaria District for Bihar Assembly Elections 2025

खगड़िया: शस्त्र सत्यापन होगा 7 से 14 मई तक थानों में

खगड़िया जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू किया गया है। यह सत्यापन 7 मई से 14 मई तक चलेगा। सभी लाइसेंसधारियों को अपने-अपने थाने में उपस्थित होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 29 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: शस्त्र सत्यापन होगा 7 से 14 मई तक थानों में

खगड़िया, एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खगड़िया जिले में शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन शुरू किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के लाइसेंसधारियों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन 7 मई से 14 मई तक चलेगा। लाइसेंसधारी को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक अपने-अपने थाना में उपस्थित होकर सत्यापन कराना होगा। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने मंगलवार को बताया कि गोगरी अंचलाधिकारी के द्वारा पसराहा थाना में सत्यापन किया जाएगा। भरतखंड थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि भरतखंड थाना क्षेत्र में राजस्व अधिकारी परबत्ता के द्वारा सत्यापन कराया जाएगा। थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के चौकीदारों के माध्यम से सभी लाइसेंसधारियों को नोटिस भेजकर सूचना दें और शस्त्र सत्यापन सुनिश्चित कराएं। वहीं सत्यापन में रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, एक नाली बंदूक, दो नाली बंदूक और संबंधित कारतूस शामिल रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।