Protests Erupt Against Terror Attack in Pahalgam Memorial March and Effigy Burning खूंटी में अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsProtests Erupt Against Terror Attack in Pahalgam Memorial March and Effigy Burning

खूंटी में अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

खूंटी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष सैलानियों की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि जुलूस निकाला। मो. शमशाद अंसारी के नेतृत्व में जुलूस भगत सिंह चौक से शुरू होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
खूंटी में अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और निर्दोष सैलानियों की हुई हत्या पर श्रद्धांजलि जुलूस सह सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के सदर मो. शमशाद अंसारी के नेतृत्व में अंजुमन कार्यालय से भगत सिंह चौक तक   श्रद्धांजलि जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर भगत सिंह चौक पर पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इसके बाद  जुलूस नेताजी चौक पहुंची एवं चौक पर नारेबाजी करते हुए आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के मो शमशाद अंसारी ने कहा कि पहलगाम में निरीह सैलानियों के निसंस हत्या से पूरा देश मर्माहत है। उग्रवादियों की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। श्रद्धांजलि जुलूस सह पुतला दहन कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मो खालिद हुसैन, महफूज खान, मो सलीम अंसारी, सयुम अंसारी, फहीम अंसारी, छोटेन रेइन, सोहेल अंसारी सहित बड़ी संख्या में अंजुमन के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।