इंटर-हाईस्कूल के मैधावियों को किया सम्मानित
Bagpat News - श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने उन्हें ट्रॉफी देकर बधाई दी। इंटरमीडिएट विज्ञान में पूजा शर्मा ने 85.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।...

श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित किए। प्रधानाचार्य ने पुरुस्कार देकर सभी मेधावियो को सम्मानित किया। मंगलवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मे इंटरमीडिएट और हाईस्कूल मे टॉपर रहे छात्रो को सम्मानित किया। इंटरमीडियट विज्ञान वर्ग मे पूजा शर्मा ने 85.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, तनु 81 प्रतिशत अंक के साथ दित्तीय, विकास 79.6 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडियट कला वर्ग मे 72.4 प्रतिशत अंक लेकर रेणु प्रथम, बीना 68.8 अंक के साथ दित्तीय, तनुपाल 66 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय। हाईस्कूल मे वंश 89.8 अंक लेकर प्रथम, अनुष्का 86.6 के साथ दित्तीय और खुशी 82.6 के साथ तृतीय स्थान पर रहे। सभी मेधावी छात्रो को प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रभा यादव, आरती खन्ना, अरुणा कुमारी, सतीश कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।