रूट्स स्कूल में आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
Bijnor News - रूट्स इंटरनेशनल स्कूल में पहलगाम नरसंहार के मृतकों के लिए शोक सभा आयोजित की गई। सभी स्टॉफ ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध किया। प्रधानाचार्य ने हत्याकांड की निंदा की और प्रधानमंत्री से...

रूट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यालय प्रांगण में पहलगाम के नृशंस नरसंहार के मृतकों के लिये एक शोक सभा आयोजित की गई। आतंकी क्रूरता के विरोध में सभी स्टॉफ मेंबर्स ने काली पट्टी बांधकर अपने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री से आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की पुरजोर मांग की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शेखर अवस्थी ने अपने संबोधन में इस क्रूर और जघन्य हत्याकांड की निंदा की। रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शांतनु गुप्ता ने कहा कि रूट्स परिवार की संवेदनाएं उन सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इसीलिए रूट्स ग्रुप के सभी संस्थान आज बिजनौर बंद के समर्थन में बंद किए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।