Power Outage Disrupts Town High-Voltage Line Fault Causes Water Supply Issues लाइन फाल्ट के चलते तीन घंटे गुल रही खेकड़ा की बिजली, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage Disrupts Town High-Voltage Line Fault Causes Water Supply Issues

लाइन फाल्ट के चलते तीन घंटे गुल रही खेकड़ा की बिजली

Bagpat News - मंगलवार की सुबह उच्च क्षमता की बिजली लाइन में फाल्ट के कारण कस्बे की बिजली तीन घंटे तक ठप रही। इससे पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई, लोग हैंडपंपों का सहारा लेने को मजबूर हुए। उद्योगों में उत्पादन भी रुक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
लाइन फाल्ट के चलते तीन घंटे गुल रही खेकड़ा की बिजली

कस्बे में मंगलवार की सुबह उच्च क्षमता की बिजली लाइन में फाल्ट बन गया। जिसके चलते समूचे कस्बे की बिजली गुल हो गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के जरिए लाइनमैनों ने फाल्ट दुरूस्त किया, इसके बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं, तीन घंटे बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें समय से पेयजल सप्लाई तक नहीं मिल सकी। जिसके चलते उन्हें हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा। खेकड़ा एक बड़ी औद्योगिक नगरी है। इसे तीन विद्युत उप स्टेशनों के जरिए विद्युत आपूर्ति होती है। इन तीनों विद्युत उप स्टेशनों को डूंडाहेड़ा के 133 केवीए के विद्युत स्टेशन से विद्युत सप्लाई होती है। जिसके लिए उच्च क्षमता की बिजली लाइन बिछी हुई है। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे उच्च क्षमता की बिजली लाइन में फाल्ट बन गया। जिससे समूचे कस्बे की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई। आठ बजे फाल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू की गई, तो कस्बे की लाइनों में फाल्ट बन गए। इन फाल्टों को दुरुस्त करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। जिससे कस्बे में तीन घंटे विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही। सुबह-सुबह ठप रही आपूर्ति के चलते पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई। जिससे नौकरी पेशा लोगों को बगैर नहाए-धोए ही ड्यूटी के लिए निकलना पड़ा। पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लिया गया। जिसके चलते हैंडपंपों पर लोगों की कतार लगी रही। वहीं, बिजली गुल होने से उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा। विभागीय एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि उच्च क्षमता की लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। फाल्ट दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।