1.200 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
Sonbhadra News - स्थानीय चौकी पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा और 68650 रुपये के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। डाला पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान कजरहट चौराहे पर रवि शर्मा को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी पुलिस ने मंगलवार को एक किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से बिक्री का 68650 रुपये भी बरामद किया। डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि सोमवार की रात डाला पुलिस क्षेत्र में गस्त करने के दौरान कजरहट चौराहे पहुंची। इसी दौरान डाला पुलिस को देखकर 20 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र शिवशंकर निवासी कोटा थाना चोपन भागने लगा। उसे घेरकर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान युवक के पास से एक प्लास्टिक के झोले में एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा तथा गांजा बिक्री से अर्जित 68,650 नगद बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।