विद्यार्थियों में लगी टेटनस और डिप्थीरिया वैक्सीन
Sonbhadra News - ओबरा में शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 16 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय कुमार ने किया। यह वैक्सीन दो गंभीर जीवाणु रोगों से...
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 16 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने खुद को टीका लगवा कर किया। टीकाकरण के प्रभारी शिक्षक दिनेश यादव ने कहा कि टेटनस-डिप्थीरिया वैक्सीन के रूप में एक संयोजन टीका है जो दो गंभीर जीवाणु रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। टेटनस जिसे लॉकजॉ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक गंभीर संक्रमण है जो मांसपेशियों में दर्दनाक अकड़न पैदा करता है और जानलेवा हो सकता है। टेटनस बैक्टीरिया आमतौर पर मिट्टी, धूल और खाद में पाए जाते हैं और खुले घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। डिप्थीरिया एक संक्रामक जीवाणु संक्रमण है जो नाक और गले में एक मोटी परत बना सकता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। डिप्थीरिया हृदय, गुर्दे और तंत्रिका तंत्र को भी नुकसान पहुंचा सकता है और घातक हो सकता है। टीकाकरण एनएम मनीषा गौतम ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता प्रमोद चौबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।