New Judges Appointed in Bihar s Special Product Courts सूबे के 44 विशेष उत्पाद कोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNew Judges Appointed in Bihar s Special Product Courts

सूबे के 44 विशेष उत्पाद कोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र

बिहार के 44 विशेष उत्पाद कोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाएगी। हाईकोर्ट प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर पीठासीन पदाधिकारियों की सूची मांगी है। न्यायाधीश गोरख नाथ दुबे और नयन कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
सूबे के 44 विशेष उत्पाद कोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र

मधुबनी। बिहार के 44 विशेष उत्पाद कोर्ट में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति होगी। हाईकोर्ट प्रशासन ने विभिन्न सेशन न्यायालयों के विशेष उत्पाद कोर्ट में नये पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा है। प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार को विशेष कोर्ट में नियुक्ति के लिए न्यायधीशों के नाम की सूची भी भेजी गई है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रैंक के न्यायिक पदाधिकारी उत्पाद कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी होंगे। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश गोरख नाथ दुबे मधुबनी उत्पाद कोर्ट के नये पीठासीन पदाधिकारी होंगे, जबकि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नयन कुमार झंझारपुर उत्पाद कोर्ट के नये पीठासीन पदाधिकारी होंगे। मधुबनी सिविल कोर्ट के प्रबंधक सरफराज आलम ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारी गोरख नाथ दुबे वर्तमान में सिविल कोर्ट मधुबनी में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम के रूप में कार्यरत हैं। न्यायिक पदाधिकारी नयन कुमार झंझारपुर कोर्ट में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद उत्पाद अधिनियम से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे। फिलहाल सेशन कोर्ट के द्वितीय सीनियर मोस्ट जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश उत्पाद कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी होते थे। नियम में बदलाव के कारण एक साथ उत्पाद कोर्ट में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा रही है।

इन जगहों पर नये न्यायाधीशों की होगी नियुक्ति

अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, आरा, बक्सर, गया, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, झंझारपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, हिलसा, नवादा, पटना, पटना सिटी, बाढ़, दानापुर, सासाराम, सहरसा, समस्तीपुर, छपरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, हाजीपुर, बेतिया व बगहा। कुछ जिलों में एक से अधिक विशेष उत्पाद कोर्ट में नये न्यायाधीशों की नियुक्ति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।