बाबूबरही के तीन अवैध नर्सिंग होम पर जुर्माना
बाबूबरही में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने अवैध नर्सिंग होम की जांच की। तीन संचालकों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और नर्सिंग होम को 24 घंटे में बंद करने का आदेश दिया। छापेमारी के दौरान...
बाबूबरही, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच के क्रम में कई अनियमितताएं पायीं। उन्होंने इस संबंध में तीन संचालकों पर 50-50 हजार रुपए का अर्थ दंड जमा करने एवं नर्सिंग होम को 24 घंटे के अंदर बंद करने का निर्देश दिया है। सीएस की ओर से कार्रवाई के बाद से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इसका असर उस समय देखा गया जब संचालकों ने अपने-अपने सेंटर के मेन गेट पर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग बोर्ड को उतार लिये। बिना बोर्ड के चोरी छिपे चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई की गई है। बस स्टैंड को छोड़ कर दोनों सेंटर पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई है। उनमें आस्था नामक केंद्र पर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया जा चुका है। सीएस की कार्रवाई सीएचसी के प्रभारी डॉ.शिवशंकर मेहता के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से बीते 9 अप्रैल को छापेमारी के दौरान सील करने के बाद की गई है। संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सील होने के बाद भी खुलेआम अस्पताल चल रहे थे। बस स्टैंड के पास संचालित गंगा जल, हॉस्पिटल रोड पर प्रखंड ऑफिस के पास संचालित आस्था और बाबूबरही तथा मोहनपुर के बीच मेनरोड के किनारे संचालित मेडिवर्ल्ड नामक नर्सिंग होम में छापेमारी की गई थी। गंगा जल सेंटर के बारे में यह भी चर्चा है कि बाबूबरही के अलावा अंधराठाढ़ी, लदनियां और खुटौना बाजार के अंदर जो भी अवैध सेंटर संचालित है उन सभी के संचालक गंगा जल के मेन सेंटर में ट्रेनिंग लेकर ही धंधे में उतरे। बीते नौ अप्रैल को सीएचसी के प्रभारी डॉ. शिवशंकर मेहता के नेतृत्व में गठित टीम की छापेमारी में बिना किसी प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स और कंपाउंडर के अस्पताल संचालन होते हुए पाया गया। कराहते हुए मरीजों के साथ कई आपत्तिजनक सामान सेंटर के अंदर मिले थे। इसकी रिपोर्ट सीएस को दी गई थी। सीएस ने नैदानिक स्थापन एक्ट 2013 के नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है। उसके मद्देनजर सीएस ने 25 अप्रैल को संबंधित अवैध संस्थानों पर कार्रवाई की। इधर, सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध क्लिनिक पर छापेमारी जारी रहेगी। प्रखंड स्तर तक में छापेमारी टीम गठित की गई है जो समय-समय पर अपने प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक में छापेमारी करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।