मुख्य सतर्कता अधिकारी ने किया विद्युत गृह का निरीक्षण
Sonbhadra News - एनटीपीसी की मुख्य सतर्कता अधिकारी रश्मिता झा ने एनटीपीसी विंध्याचल विद्युत गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने वृक्षारोपण किया और समीक्षा बैठक में परियोजना की उपलब्धियों पर चर्चा की। बैठक में नैतिक आचार,...
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी की मुख्य सतर्कता अधिकारी रश्मिता झा ने एनटीपीसी विंध्याचल विद्युत गृह का निरीक्षण किया । पावर स्टेशन पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्होने एनटीपीसी विंध्याचल के सूर्य भवन गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया जिसके बाद उनकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुरू हुई । बैठक में विंध्याचल परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों एवं प्रचालन से जुड़ी जानकारियां प्रस्तुत की गईं। बैठक में एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार सहित वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा),त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक(आर एल आई), डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस एवं एडीएम), एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभागाध्यक्षों व एसएमसी सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया।अपने संबोधन में श्रीमती झा ने सक्रिय सतर्कता, नैतिक आचरण एवं एसओपी के माध्यम से पारदर्शिता को
मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। ऋषि कपूर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा केस स्टडीज़ पर आधारित एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद ईआईसी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक रचनात्मक संवाद हुआ। श्रीमती झा ने श्रम की रोशनी शीर्षक से एक लघु वीडियो का विमोचन भी किया, जो संविदा श्रमिकों के समग्र विकास और कल्याण हेतु स्टेशन द्वारा की गई पहलों को दर्शाता है। टीम विंध्याचल के प्रयासों की सराहना की और सतत विकास, नवाचार और ईमानदारी पर केंद्रित इन पहलों को जारी रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह और संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।