District Magistrate Ashish Chauhan Reviews CM Helpline Complaints Expresses Discontent Over Slow Action डीएम ने एक अफसर के वेतन आहरण पर लगाई रोक, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDistrict Magistrate Ashish Chauhan Reviews CM Helpline Complaints Expresses Discontent Over Slow Action

डीएम ने एक अफसर के वेतन आहरण पर लगाई रोक

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों की धीमी कार्रवाई और अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। कुछ शिकायतें 36 दिन से लंबित रहीं। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीTue, 29 April 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने एक अफसर के वेतन आहरण पर लगाई रोक

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अफसरों की बैठक ली। बैठक में शिकायतों के निस्तारण में विभागों की धीमी कार्रवाई व कुछ अफसरों द्वारा बैठक में स्वयं हिस्सा नहीं लेने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार के द्वारा आदि अधूरी तैयारी के साथ आने पर डीएम ने माह अप्रैल के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में जल निगम कोटद्वार प्रथम की 12 व जल निगम कोटद्वार द्वितीय की 7 शिकायतें 36 दिन से अधिक समय तक लंबित पाए जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताई। वन विभाग गोहरी रेंज के तहत पौधरोपण की देखरेख करने वाले व्यक्ति के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने रेंज अधिकारी जांच करते हुए जवाबदेही तय करने, घोड़ीखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर दर्ज शिकायत पर उपजिलाधिकारी पौड़ी को जांच के निर्देश दिए। तहसील सतपुली के हलुनी गांव के एक ग्रामीण की पशुपालन विभाग के वाहन समय पर नहीं पहुंचने से उपचार के अभाव में गाय की मृत्यु होने की शिकायत पर डीएम ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को जांच करते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सीईओ नागेंद्र बर्तवाल, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।