अमेठी-वृद्धा पेंशन की सूची से मृतक व अपात्र लाभार्थी होंगे बाहर
Gauriganj News - अमेठी में सरकार ने बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए पेंशन का सत्यापन शुरू किया है। 89716 पेंशन धारकों में से 53 प्रतिशत का सत्यापन हो चुका है। मृतक और अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के लिए यह प्रक्रिया...

अमेठी, संवाददाता। जिले के बुजुर्गों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के जरिए उन्हें पेंशन उपलब्ध कराया जाता है। जिससे बुढ़ापे में उन्हें पैसे के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। पेंशन धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिससे सूची से मृतक व अपात्र लोगों का नाम हटाया जा सके। जिले के प्रत्येक गांव के 25 परिवार का चयन किया जाएगा। वहीं सत्यापन के दौरान पात्र लाभार्थी मिलने पर उनसे आवेदन लिया जाएगा। अभी तक महज 53 प्रतिशत सत्यापन का कार्य हो सका है। जिले में वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 89716 है। जबकि 1829 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया था। अभिलेख में कुछ कमी मिलने के चलते उन्हें योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है। इसके अलावां मृतक व अपात्र लाभार्थी की सूचना परिजनों द्वारा विभाग को न देने के चलते पैसा मृतकों के खाते में जा रहा है। जिसे देखते हुए शासन के आदेश पर विभाग ने सत्यापन का कार्य शुरू कराया है। जिससे नया आवेदन करने वाले इन लाभार्थियों को सूची में स्थान मिल सके। वहीं फर्जी व मृतक का नाम सूची से हटाया जा सके। सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्र में एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि सत्यापन के दौरान पात्र मिलने वाले लाभार्थियों से आवेदन पत्र भराया जाएगा। जिससे उन्हें योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए 25 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि 7 मई तक ही सत्यापन कार्य पूर्ण करने का अनुरोध अधिकारियों से किया गया है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान पेंशन की किस्त पर रोक लगा दिया गया है। सत्यापन पूरा होने के बाद पैसा भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।