Robbery at Bagaha Hospital Thieves Steal 50 000 from Bike चौकीदार की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार रुपये, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRobbery at Bagaha Hospital Thieves Steal 50 000 from Bike

चौकीदार की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार रुपये

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के निकट खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली। घटना सोमवार को हुई जब चौकीदार हीरालाल यादव और उनके पुत्र ने बैंक से पैसे निकालकर बाइक में रखे। जब वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 29 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार की बाइक से उचक्कों ने उड़ाये 50 हजार रुपये

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल प्रवेश गेट चौराहे के समीप खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ चोरों ने 50 हजार रुपये की चोरी कर ली है। घटना सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। चौकीदार नदी थाना में पदस्थापित हीरालाल यादव है। हीरालाल अपने पुत्र विजय यादव के साथ बाइक से स्टेट बैंक बगहा दो की शाखा से चेक से 50 हजार रुपये की निकासी कर डिक्की में रखकर पुन: थाना क्षेत्र स्थित घर जा रहा था। रास्ते में अनुमंडलीय अस्पताल चौराहा के समीप बाइक खड़ीकर पिता एवं पुत्र सामान की खरीदारी करने लगे। वापस बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की खुली हैं। आसपास लोगो से पूछताछ करने पर कुछ लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक डिक्की के पास देखे गए थे और कुछ समय के बाद बाइक के पास से चले गये। चौकीदार हीरालाल यादव एवं उसका पुत्र विजय यादव ने नगर थाना में एफआईआर की दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।