अविवादित वरासतों में शिथिलता में लेखपाल निलंबित
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सरकारी कार्यों में रुचि न लेने पर लेखपाल रीतेश कनौजिया को निलम्बित कर दिया गया है। एसडीएम संजय कुमार पाण्डेय ने उन्हें समय पर कार्य न करने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के लिए...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाबजूद भी राजस्व कार्मिकों द्वारा शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। इस कारण सरकारी व जनता से जुड़े कामकाज प्रभावित होने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला सदर तहसील का सामने आया है, जहां के लेखपाल रीतेश कनौजिया जोकि रामापुर नानकारी हल्का देखते है। इनके द्वारा कामकाज समय से न करने व अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय ने उक्त लेखपाल पर कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया है। एसडीएम ने उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार भावलखेड़ा निशि सिंह की आख्या रिपोर्ट के आधार पर की है। आख्या रिपोर्ट में बताया गया कि लेखपाल रीतेश द्वारा 4 अविवादित वरासतों का ससमय न करने, अंश निर्धारण, खसरा फीडिंग कार्य समय पर न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना व कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य करना शामिल है। एसडीएम ने कार्यवाही कर लेखपाल को निलम्बन अवधि तक तहसीलदार सदर कार्यालय में संबध्द कर दिया है। जांच के लिए प्रभारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ साथ एसडीएम ने बरतारा क्षेत्र के कानूनगो रमेश चंद्र शर्मा पर भी कार्यवाही की है। अविवादित वरासतों में लेखपालों पर पर्यवेक्षण ठीक से न कर पाने पर कानूनगो से प्रतिकूल प्रविष्टि मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।