Tragic Accident Youth Dies After Pickup Truck Hits Motorcycle in Simri वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Youth Dies After Pickup Truck Hits Motorcycle in Simri

वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

सिंहवाड़ा में एक युवक की पिकअप से ठोकर लगने से मौत हो गई। मृतक आनंद कुमार, जो अपने मामा की शादी में शामिल होने आया था, बाइक से जा रहा था। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर सिमरी में मंगलवार की सुबह पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर निवासी उमेश राय का पुत्र आनंद कुमार था। वह सिमरी में अपने मामा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नवीन राउत के यहां शादी समारोह में आया था। सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। बताया गया है कि युवक बाइक से सिमरी चौक निकाला था कि होटल के पास पिकअप वैन ने पीछे से ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन का चालक पिकअप लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गया। ठोकर लगने के बाद युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया। मौके पर पहुंची 112 नंबर डायल की पुलिस एवं ग्रामीणों ने उसकी मदद शुरू कर दी।

युवक को बेहोश समझकर पुलिस उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी लेकर पहुंची। वहां जांच के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के पिता पुपरी में ही छोटा-मोटा कारोबार करते हैं। युवक चंदौना कॉलेज से इंटर करने के बाद दरभंगा में डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह भाई में अकेला ही था। उसे छोटी दो बहनें भी हैं।

युवक की मौत से सिमरी एवं पुपरी दोनों गांवों में मातम पसर गया। इकलौते पुत्र के मौत की जानकारी मिलते ही परिजन भी बिलखते हुए डीएमसीएच पोस्टमार्टम विभाग के लिए रवाना हो गए। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।