खाद्य विभाग की टीम ने मारे छापा, गोदाम, सात कुंतल तेल सील
Firozabad News - फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गोदामों पर छापेमारी की। टीम ने 7 कुंतल मिलावटी सरसों का तेल सील किया और नमूने लिए। कई व्यापारी भाग गए, जबकि कुछ ने अनुमति के बिना तेल की बिक्री...

फिरोजाबाद। आगरा मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ फूड सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के नेतृत्व में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने शहर में छापेमारी की। टीम ने एक गोदाम और मिलावट होने के संदेह में सात कुंतल सरसों का तेल सील करते हुए नमूना संकलित किए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर मिलावट करने वाले कारोबारियों में खलबली मच गई। कोई गोदाम तो कोई दुकान बंद कर भाग गए। सबसे पहले टीम ने मोहल्ला कोटला स्थित सावंरिया ऑयल्स के गोदाम पर छापा मारा, लेकिन गोदाम बंद मिला। अधिकारियों ने जब गोदाम स्वामी गोविंद गुप्ता और निशांत गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिले से बाहर होने की बात कहकर गोदाम खुलवाने में असमर्थता जताई। संदेह के आधार पर टीम ने परिसर के गेट और एक अन्य शटर को नियमानुसार सील करते हुए नोटिस चस्पा किया। जिसमें स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति सील तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद टीम ने पैमेश्वर गेट स्थित थोक व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता और शरद गुप्ता के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। जांच के दौरान पता चला कि दोनों व्यापारियों ने सिर्फ पिराई के लिए सर्विस प्रोवाइडर के रूप में पंजीकरण कराया है, जबकि वे खुले सरसों तेल की बिक्री कर रहे थे। जो कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वर्जित है। मिलावट होने के संदेह पर दोनों प्रतिष्ठानों से सरसों तेल के नमूने लिए गए। शरद गुप्ता के प्रतिष्ठान से लगभग 4.5 कुंतल (अनुमानित मूल्य 70,000 रुपये) और राजेश गुप्ता के प्रतिष्ठान से 2.5 कुंतल (अनुमानित मूल्य 40,000 रुपये) सरसों तेल को सील किया गया। दोनों को निर्माण श्रेणी में लाइसेंस लेकर ही तेल की पैकिंग और विक्रय करने के निर्देश दिए गए। मौके पर सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पांडेय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार, खाद्य निरीक्षक रमेश चंद्र, संदीप कुमार, यशपाल सिंह, अरविंद कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।