पोर्टल पर प्रतिदिन प्रविष्टि नहीं करने वाले एचएम के विरुद्ध होगी कार्रवाई:डीईओ
छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) को र्शिता व नियंत्रण के लिए अनिवार्य है।वहीं, जिन विद्यालयों द्वारा स्टील प्लेट/थाली की खरीद में वेंडर...

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान डीईओ ने कहा कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रतिदिन प्रविष्टि नहीं करने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोर्टल पर नियमित प्रविष्टि पारदर्शिता व नियंत्रण के लिए अनिवार्य है।वहीं, जिन विद्यालयों द्वारा स्टील प्लेट/थाली की खरीद में वेंडर को भुगतान नहीं किया गया है, उन्हें अपने बैंक खाता का स्टेटमेंट व लिखित आवेदन जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह मामला उन विद्यालयों से जुड़ा है जिन्हें अब तक जिला से खाते में राशि प्राप्त नहीं हुई है।पोषण वाटिका से संबंधित प्रगति की चर्चा करते हुए डीईओ ने बताया कि जिन विद्यालयों ने ₹5000 की राशि की निकासी कर ली है, उन्हें पोषण वाटिका का फोटो, निर्धारित प्रपत्र और व्यय वाउचर की छायाप्रति तत्काल उपलब्ध करानी होगी। वहीं, जिन विद्यालयों ने अब तक राशि की निकासी नहीं की है, उन्हें राशि की मांग के लिए लिखित आवेदन जमा करना होगा।डीईओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों से सूचना एकत्र कर समय पर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई तय है। स्कूली छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत दाउदपुर(मांझी)। सारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आवाज दो मुहिम के तहत मंगलवार को मांझी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय की दर्जनों स्कूली छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता व शिकायत का त्वरित पंजीकरण व पुलिस द्वारा जांच करने के तौर तरीकों से रूबरू कराया गया। वहीं समूह में थाना परिसर पहुंची छात्राओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सहायक पुलिस अधीक्षक सह मांझी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि संकट में फंसे होने की स्थिति में डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर त्वरित मदद पाई जा सकती है। पुलिस ने थाना में तैनात महिला पुलिस की जिम्मेदारियों से भी छात्राओं को अवगत कराया गया। एएसपी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि अब थाने पर शिकायत लेकर आने वाली प्रत्येक पीड़िता से केवल महिला पुलिस कर्मचारी हीं सवाल-जवाब करेंगी। इससे पीड़िता बेझिझक अपनी परेशानी बयां कर सकेंगी। यदि किसी महिला को गंतव्य तक पहुंचने में रात हो जाती है और उसके पास वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं है और वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है तो पुलिस उस महिला को अपनी सुरक्षा में घर तक पहुंचाने का काम भी करेगी। थानाध्यक्ष ने पुलिस के कर्तव्यों के विषय में भी छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान छात्राओं को थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हवालात व भोजनालय आदि का भी भ्रमण कराया गया। छात्राओं को महिला पुलिस की सुरक्षा, आत्मसम्मान तथा महिला सशक्तीकरण के विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर पुअनि आरती कुमारी, नविता कुमारी, महेश प्रसाद, मिथिलेश कुमार सिंह तथा प्रवीण कुमार के अलावा थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। मढ़ौरा में एनडीआरएफ ने भूकंप से बचाव को लेकर किया मॉक ड्रिल मॉक ड्रिल में पूरे साजो सामान के साथ शामिल हुए एनडीआरएफ के करीब सौ जवान व अधिकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से एनडीआरएफ की टीम ने अपनी तैयारियों की क्षमता को परखा फोटो 13 मढ़ौरा के अगहरा में मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ की टीम अपनी क्षमता को परखती हुई अंतिम पेज की लीड मढ़ौरा, एक संवाददाता। एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को मढ़ौरा के अगहरा में भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से अपनी तैयारियों को परखा। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की 9 वी बटालियन के लगभग 100 जवान व अधिकारी अपने पूरे साजो सामान के साथ शामिल हुए और भूकंप जैसी आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य कैसे किया जाए इसको लेकर यहां एक मॉक ड्रिल किया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से एनडीआरएफ ने अपनी तैयारी की क्षमता को परखा। इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने भूकंप के दौरान किसी बिल्डिंग के धराशाई होने के बाद उसके मलवे में दबे लोगों को कंक्रीट की छत व दिवलो को कट्टर से काटकर कैसे बाहर निकाला जाए इसकी बानगी भी दिखाई। इस मौके पर यहां मौजूद एनडीआरएफ बिहार व झारखंड के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार बहु आपदा संभावित राज्य है और मंगलवार को पूरे बिहार में करीब 14 टीमों को अलग-अलग जिलों में मॉक ड्रिल के लिए भेजा गया है ताकि आपदा के समय क्विक रिस्पांस के लिए एनडीआरफ कितनी तैयार है इसका आकलन किया जा सके। इसी के तहत सारण के अगहरा में भूकंप से बचाव को लेकर एनडीआरएफ की टीम अपने पूरे साजो सामान के साथ मॉक ड्रिल की और अपनी तैयारी को परखा है। इस मौके पर बिहार झारखंड के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह के अलावे इंस्पेक्टर श्रवण प्रमाणिक सहित अन्य कई अधिकारियों के साथ-साथ सौ के आसपास एनडीआरएफ के जवान भी मौजूद थे। भाजपा नेता को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित डोरीगंज, एक संवाददाता । भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सम्मानित अभिभावक तुल्य पवन कुमार सिंह को उनके पैतृक आवास धनौरा में सम्मानित पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि पवन बाबू बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हंै। उन्होंने गड़खा प्रखंड व सदर प्रखंड में भाजपा को काफी मजबूती प्रदान दिलाई है। उन्होंने भाजपा के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर गड़खा पूर्वी के मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह , जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री अजय कुमार मांझी, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह , जिला प्रवक्ता संजय सिंह,जिला मंत्री राजेश सिंह, मंडल मंत्री संतोष कुमार, सिंह, गड़खा के मंडल मंत्री राजेश सिंह व अन्य मंडल के अध्यक्ष अजय शर्मा , सर्वेश्वर सिंह, बालेश्वर सिंह, जय प्रकाश सिंह, सरपंच आदित्य सिंह दिक्षीत, कालिका सिंह समेत सैकड़ों भाजपा नेता गण व भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।