प्रखंड परिसर में कचरे का अंबार
स्वच्छता अभियान महज एक दिखावा c x c c c c c c c c cc c c c c c c c c c c c c cc c c c c c c cc c cc c cc

गोह प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छता अभियान महज एक दिखावा बनकर रह गया है। प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के दफ्तरों के बाहर कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में तेज हवाओं के कारण कचरा दफ्तरों के अंदर तक पहुंच रहा है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।हालांकि दफ्तरों के अंदर सफाई का काम नियमित रूप से हो रहा है, लेकिन परिसर के बाहर कचरे का उठाव नहीं होने से स्थिति बदतर हो रही है। बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से कचरा उठाव का सरकारी आदेश है, लेकिन जब प्रखंड कार्यालय परिसर में ही सफाई व्यवस्था लचर है, तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कर्मचारियों और आम नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।