गांव के रास्ते में मिले पुराने नोट, ग्रामीणों में मची लूट
Sambhal News - सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर सराय गांव में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का ढेर मिला, जिसकी कुल मात्रा 3.37 लाख रुपये है। ग्रामीणों ने नोटों को इकट्ठा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच...

-सदर कोतवाली क्षेत्र में फत्तेहपुर सराय में मिले करीब साढ़े तीन लाख रुपये के 1000 और 500 के पुराने नोट - पुलिस ने ग्रामीणों से नोट इकट्ठे कर शुरू की जांच, कई लोगों से की जा रही है पूछताछ
संभल, संवाददाता।
सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर सराय गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर ईंट भट्ठे को जा रहे रास्ते पर बड़ी संख्या में पुराने नोट पड़े मिले। ग्रामीणों को रास्ते में 500 और 1000 रुपये के नोट बिखरे मिले, जिनकी संख्या इतनी अधिक थी कि वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और जिसके हाथ जो लगा, वह लेकर चलता बना।
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना गांव और आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैल गई। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने पूर्व प्रधान अनिल कुमार के आवास पर मंगलवार को ग्रामीणों की पंचायत बुलाई। पंचायत में बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए। पुलिस की अपील पर कई ग्रामीणों ने अपने घरों से पुराने नोट लाकर पुलिस को सौंपे। इसके बाद पुलिस ने नोटों की गिनती की, जिसमें कुल तीन लाख 37 हजार रुपये निकले। इसमें 1000 रुपये के 115 नोट और 500 रुपये के 436 नोट शामिल हैं। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में पुराने नोट वहां कैसे और किसने फेंके। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
आरबीआई में जमा कराए जाएंगे सभी नोट : एसपी
संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर सराय गांव के पास मिले एक हजार और 500 के पुराने नोटों को अब पुलिस आरबीआई में जमा कराएगी। एसपी ने बताया कि पुलिस छह लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह नोट कहां से आए हैं और किन लोगों ने यहां फेंके हैं। सभी नोट आरबीआई में जमा कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।