आजसू ने की इंटर कर्मियों को कार्य करने की अनुमति की मांग
आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इंटरमीडिएट कर्मचारियों को कॉलेजों में कार्य करने की अनुमति देने और 14 कॉलेजों की ऑडिट कराने की मांग की। साथ ही, कर्मचारियों का समायोजन और जमा राशि को...

रांची, विशेष संवाददाता। आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल सचिवालय में ज्ञापन सौंपकर इंटरमीडिएट कर्मचारियों को कॉलेजों में पूर्व की तरह कार्य करने की अनुमति देने का आग्रह किया। साथ ही, मांग की है कि जिन 14 कॉलेजों में इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित थीं, उन सभी कॉलेजों की ऑडिट कराई जाए। ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कठोर कारवाई की जाए। साथ ही, सभी 14 कॉलेजों में इंटरमीडिएट की जमा राशि किसी नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट में रखी जाए, उससे प्राप्त ब्याज राशि से इंटरमीडिएट कर्मचारी का मानदेय का भुगतान का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा इंटरमीडिएट कर्मचारियों का सभी कॉलेजों में समायोजन करने की मांग की गई। आजसू से राजभवन के समक्ष पिछले 15 दिनों से धरना पर बैठे इंटर के कर्मचारियों की सुध लेने और उनकी उचित मांगों को पूरी करने का आग्रह राज्यपाल से किया। ज्ञापन सौंपने में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, दीपक कुमार, राजेश सिंह, आशु कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।