Bhagwat Katha Organized at Anamika Khatik s Residence in Chitayan आजकल मनुष्य करता है स्वार्थ की प्रीत : कथावाचक, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBhagwat Katha Organized at Anamika Khatik s Residence in Chitayan

आजकल मनुष्य करता है स्वार्थ की प्रीत : कथावाचक

Mainpuri News - किशनी। ग्राम चितायन में प्रधान अनामिका खटीक के आवास पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 29 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
आजकल मनुष्य करता है स्वार्थ की प्रीत : कथावाचक

ग्राम चितायन में प्रधान अनामिका खटीक के आवास पर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथाव्यास अनिल तिवारी ने सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा जैसी। आजकल मनुष्य स्वार्थ के लिए प्रीत करता है। पत्नी के कहने पर सुदामा भगवान कृष्ण से मिलने जाते हैं परंतु द्वारपाल उन्हें अंदर नहीं जाने देते। सुदामा के आने की खबर पाकर भगवान कृष्ण दौड़े चले आते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। कथा समापन पर प्रधान अनामिका खटीक और गौरव खटीक द्वारा कथावाचकों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कथा परीक्षित रामस्वरूप, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, आनंद कुमार, जितेंद्र कुमार, राज कैलाश, मिथुन मिश्रा, अनिल कुमार, राहुल, सतीश, पूजा, रजनी, शिवानी, गोपाल, आशीष, सचिन, महेश, सोनी, सोनम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।