सहरसा: बाल संसद के मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
महिषी, एक संवाददाता। विभागीय निर्देशानुसार मध्य विद्यालय बलुआहा में बाल संसद में चयनित विभिन्न

महिषी, एक संवाददाता। विभागीय निर्देशानुसार मध्य विद्यालय बलुआहा में बाल संसद में चयनित विभिन्न मंत्रियों ने मंगलवार को चेतना सत्र के दौरान पद एवं गोपनीयता का शपथ लिया। स्कूल के हेडमास्टर विकास कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से स्कूली बच्चों द्वारा बाल संसद का गठन कर उसके मंत्रियों का चयन किया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री पद के लिए सरस्वती कुमारी, उपप्रधानमंत्री पद के लिए विजय कुमार, शिक्षा मंत्री के लिए प्रियांशु कुमार, उपशिक्षा मंत्री पद के लिए श्वेता कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए राहुल कुमार, उपस्वास्थ्य मंत्री पद के लिए वर्षा कुमारी, खेल मंत्री के लिए गोलू कुमार, उपखेल मंत्री के लिए अंशु कुमारी, जल एवं कृषि मंत्री के लिए कृष्णा कुमार, उप जल एवं कृषि मंत्री के लिए नैना कुमारी, पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री के लिए दिनकर कुमार, उप पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री के लिए करिश्मा कुमारी, बाल सुरक्षा मंत्री के लिए ईश्वर कुमार एवं उप बाल सुरक्षा मंत्री के लिए चांदनी कुमारी का चयन किया गया, जबकि संयोजक शिक्षक के रूप में धर्मदेव प्रसाद किंकर को चयनित किया गया। इन सभी चयनित मंत्रियों को हेडमास्टर ने पड़ एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। बाल संसद के लिए चयनित मंत्रियों ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मील कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।