उच्च प्राथमिक विद्यालय में ताला तोड़कर चोरी
Sultanpur News - ----- सुलतानपुर। भदैंया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में चोरों ने सोमवार की रात

----- सुलतानपुर। भदैंया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में चोरों ने सोमवार की रात ताला तोड़कर उसमें रखी सिलाई मशीन, भगोना, मसाले, आटा, बर्तन, कुर्सी, लोहे की रॉड सहित कई समान चुरा ले गए। इंचार्ज प्रधाानाध्यापक दिनेश सिंह ने घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव को दे दी। इसके बाद शिवगढ़ थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष सुशील कुमार निर्मल ने घटनास्थल का मुआयना किया। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने कहा कि विद्यालयों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके लिए प्रशासन प्रभावी कदम उठाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।