Shocking Discovery Woman s Body Found in Field After 5 Days Missing पांच दिन से लापता महिला का खेत में मिला शव, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsShocking Discovery Woman s Body Found in Field After 5 Days Missing

पांच दिन से लापता महिला का खेत में मिला शव

Jaunpur News - मछलीशहर के ताजुद्दीनपुर पूराफगुई गांव के पास एक खेत में एक महिला का शव मिला। महिला, 65 वर्षीय फूला देवी, 24 अप्रैल को लापता हुई थीं। उनके बेटे ने 27 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 29 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
पांच दिन से लापता महिला का खेत में मिला शव

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर पूराफगुई गांव के बगल में एक खेत में रखे गए पुआल के मंगलवार को दिन में एक महिला का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए थे। महिला पांच दिन से लापता थी। ताजुद्दीनपुर पूराफगुई गांव निवासी गंगाराम के लड़के रामआसरे ने 27 अप्रैल को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि मां 65 वर्षीय फूला देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह एक झोले में आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर 24 अप्रैल की दोपहर में घर से निकल गईं। उनकी बहुत खोजबीन की गई, परन्तु पता नहीं चला है। पुलिस सूचना दर्ज करने के बाद खोजबीन में जुटी थी कि अचानक 29 अप्रैल को सुबह गांव के ही नहर के किनारे पुआल की गजहर के पास फूला देवी की लाश देख गांव वाले चौंक गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय का कहना है कि महिला की गुमशदगी दर्ज है। मृत्यु के कारण के बारे में लोगों से पूछताछ की गई है। मृतका के 4 लड़के रामआसरे, शिव कुमार ,राहुल,रोहित और एक लड़की है। सभी बच्चे विवाहित हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसकी जानकारी हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।