जिला दूरसंचार समिति ने टावर लगाने को दिया एनओसी
जिला दूरसंचार समिति की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एनओसी प्रदान किया गया और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर एवं भूमरो में मोबाइल टावर लगाने का...

जिला दूरसंचार समिति की बैठक उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में समन्वय पदाधिकारी द्वारा मात्र एक मामला विचार हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान कर दिया गया। समिति द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत माकुली जंगल, फुलझोर एवं भूमरो में रिपीटर मोबाइल टावर लगाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा सह जिला दूरसंचार समिति के समन्वयक चंद्रजीत सिंह, मानगो के सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव व अन्य प्रखंडों के सीओ, नगर निकायों के प्रतिनिधि और बीएसएनल एवं अन्य सेवा प्रदायी दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि शमिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।