himachal Pradesh dharamshala women seen removing Pakistan posters video goes viral धर्मशाला:पाकिस्तानी पोस्टर देखते ही हटाने लगी महिला,सवाल पूछा तो छिपा लिया चेहरा, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal Pradesh dharamshala women seen removing Pakistan posters video goes viral

धर्मशाला:पाकिस्तानी पोस्टर देखते ही हटाने लगी महिला,सवाल पूछा तो छिपा लिया चेहरा

दरअसल स्थानीय युवाओं ने पहलगाम हमले के विरोध में धर्मशाला के मुख्य बाजार में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद','आतंकवाद बंद करो'जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टरों के माध्यम से आतंकी घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया गया था। लेकिन उसी दिन एक युवती बाजार में पहुंची और एक-एक कर इन पोस्टरों को उखाड़ने लगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, धर्मशालाTue, 29 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
धर्मशाला:पाकिस्तानी पोस्टर देखते ही हटाने लगी महिला,सवाल पूछा तो छिपा लिया चेहरा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। धर्मशाला शहर के कोतवाली बाजार में बीते रविवार को एक युवती पाकिस्तान विरोधी पोस्टर हटाने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवती को पोस्टर हटाने के दौरान लोगों से बहस करते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल स्थानीय युवाओं ने पहलगाम हमले के विरोध में धर्मशाला के मुख्य बाजार में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद','आतंकवाद बंद करो'जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टरों के माध्यम से आतंकी घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया गया था। लेकिन उसी दिन एक युवती बाजार में पहुंची और एक-एक कर इन पोस्टरों को उखाड़ने लगी।

युवती की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उससे इस व्यवहार को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती ने जवाब में कहा कि उसे दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह पोस्टर लगाना अनुचित लगा इसलिए वह उन्हें हटा रही थी। लेकिन उसकी इस दलील से मौजूद लोग संतुष्ट नहीं हुए और माहौल में तनाव बढ़ गया।

भीड़ ने जब महिला से उसका पहचान पत्र दिखाने की मांग की तो उसने पहले तो इसका विरोध किया। इससे लोगों को और अधिक संदेह हुआ। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने मामले को बिगड़ने से पहले ही शांत करने की कोशिश की और युवती को वहां से सुरक्षित रवाना किया। घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है और लोग उससे तीखे सवाल करते देखे जा सकते हैं। कई यूजर्स इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

इस बीच एएसपी धर्मशाला बीर बहादुर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है, लेकिन इस संबंध में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई शिकायत आती है तो पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेगी। वहीं इस प्रकरण पर जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि धर्मशाला एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक हर साल आते हैं। आगामी दिनों में यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन मुकाबले भी आयोजित होने हैं। धर्मशाला शहर बर्फ से ढके धौलाधार की पहाड़ी के आंचल में बसा है। धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा का निवास क्षेत्र है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।