New Portal for School Teacher Vacancies Based on Gender and Disability in Muzaffarpur महिला, पुरुष और दिव्यांग के आधार पर स्कूलवार तैयार होगी रिक्ति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Portal for School Teacher Vacancies Based on Gender and Disability in Muzaffarpur

महिला, पुरुष और दिव्यांग के आधार पर स्कूलवार तैयार होगी रिक्ति

विशेष: -टीआरई- 3 की पोस्टिंग को लेकर बदली गई प्रकिया, बनाया गया नया पोर्टल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
महिला, पुरुष और दिव्यांग के आधार पर स्कूलवार तैयार होगी रिक्ति

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला, पुरुष और दिव्यांग के आधार पर स्कूलवार रिक्ति तैयार होगी। टीआरई-3 की पोस्टिंग को लेकर प्रक्रिया बदली गई है। विभाग की ओर से इसके लिए नया पोर्टल बनाया गया है। सोमवार से इस तर्ज पर रिक्ति बनाने की शुरूआत कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को स्कूलों में महिला, दिव्यांग, पुरुष शिक्षकों की जरूरत अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित स्कूल में कितने पुरूष और कितने महिला शिक्षक हैं और संबंधित जिले को इन स्कूल में कितनी महिला और पुरूष शिक्षक अभी चाहिए, इसकी रिक्ति के साथ जिला अपलोड करेगा। अबतक केवल स्कूलवार ही रिक्ति तैयार होती थी। इसमें केवल दिया जाता था कि संबंधित स्कूल में तीन या चार रिक्त पद हैं। इसमें पुरूष, महिला, दिव्यांग का अलग-अलग वर्गीकरण नहीं होता था। टीआरई-3 में महिला और दिव्यांग को पास के स्कूल में पदस्थापन को लेकर विभाग ने इस प्रक्रिया में बदलाव किया है। हालांकि, टीआरई-3 के शिक्षकों की भी शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टिंग नहीं होगी। शहरी क्षेत्र की रिक्ति को लेकर इस पोर्टल पर पहले से ही लॉक लगा दिया गया है।

जिले में दो हजार से अधिक पद पर होनी है पोस्टिंग

जिले में दो हजार से अधिक पदों पर टीइआरई 3 में पोस्टिंग होनी है। जिले को यह अधिकार दे दिया गया है कि किस स्कूल में कितनी महिला रहेगी, यह स्कूलवार लिख कर भेजेंगे। जिन स्कूलों में दिव्यांगों के लिए शौचालय, रैम्प आदि की सुविधा है, वहीं पर दिव्यांग शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी। इससे पहले के पदस्थापन में महिला और दिव्यांग शिक्षकों को दूर दराज के स्कूल मिल गए थे, जिससे काफी असुविधा हुई।

महिला-दिव्यांग की स्कूलवार रिक्ति को कोड में डाला जाएगा

डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की संख्या और जरूरत के अनुसार स्कूल में महिला और दिव्यांग शिक्षक के पद डाले जाएंगे। जिस स्कूल की रिक्ति महिला और दिव्यांग के लिए अलग अलग अलग डाली जाएगी, उसे कोडवार ही अपलोड करना है। इस कोड पर ही राज्य स्तर से पदस्थापन किया जाएगा। जिले में एक से पांच में सामान्य में 1073 तो उर्दू में 222 शिक्षकों की पोस्टिंग होनी है। विभाग को पता रहेगा कि संबंधित स्कूल में महिला शिक्षक का पद है या दिव्यांग का पद है तो उन महिलाओं के निवास स्थान के हिसाब से नजदीक का स्कूल दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।