Indian Trade Union Meeting Decides to Celebrate Labor Day Amid Terrorism Condemnation एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIndian Trade Union Meeting Decides to Celebrate Labor Day Amid Terrorism Condemnation

एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की बैठक झुमरीतिलैया में हुई, जिसमें एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से ठोस कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
एक मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय

कोडरमा,संवाददाता। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन की बैठक बजरंग नगर झुमरीतिलैया में हुई। बैठक में एक मई को मजदूर दिवस वीर कुंवर सिंह पार्क झुमरीतिलैया में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई और घटना की निंदा करते हुए आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से की गई। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सीटू इस मई दिवस पर शासन में काबिज सांप्रदायिक कॉरपोरट गठजोड़ की विनाशकारी मुहिम, हिन्दू- मुस्लिम के नाम पर फैलाए जा रहे नफ़रत, निजी कॉरपोरेट वर्ग के जरिए देश के संसाधनों, संपत्ति और बुनियादी ढांचे पर बेरोक टोक लूट- खसोट के खिलाफ लोगों को एकजुट कर व्यापक संघर्ष करने का संकल्प लेगी। केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण देश में प्रचंड बेरोजगारी, असहनीय महंगाई से लोग जुझ रहे हैं। मजदूरों को गुलाम बनाने के उद्देश्य से चार लेबर कोड श्रम संहिता अधिनियम पहले से ही तैयार कर लिया गया है। काम के घंटे और अन्य सेवा शर्तों को लचीला बनाने से मजदूरों का शोषण और तेज होगा। केन्द्र की मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ इस मजदूर दिवस पर मजदूर वर्ग की एकता बनाए रखने, शासक वर्ग की सभी सांप्रदायिक विभाजनकारी साजिशों को निर्णायक रूप से पराजित करना ही मुख्य उद्देश्य होगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और संचालन सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति ने किया। बैठक में सीटू जिला सचिव रमेश प्रजापति, सीटू जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, बीएसएसआर यूनियन सचिव दिलीप कुमार सिन्हा, परिवहन यूनियन अध्यक्ष मो रफीक, विजय राणा, निर्माण कामगार यूनियन के राजेन्द्र पासवान,नागेश्वर दास ने भी अपने-अपने विचारों को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।