तीन दर्जन पारा लीगल स्वयंसेवकों को किया गया प्रशिक्षित
(पेज चार)चिन कुमार मिश्र, पूर्व जज आशुतोष कुमार, चिकित्सक डॉ. निर्मल सिंह ने किया था। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पटना

सासाराम, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व पैरवी के संयुक्त तत्वावधान में डेहरी में करीब तीन दर्जन पारा लीगल स्वयंसेवकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने विधि विवादित किशोरों व देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों में अंतर के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले सत्र का उदघाटन सीजेएम सचिन कुमार मिश्र, पूर्व जज आशुतोष कुमार, चिकित्सक डॉ. निर्मल सिंह ने किया था। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पटना उच्च न्यायालय की की अधिवक्ता शशि शर्मा ने किशोर कानूनों के बारे में जानकारी दी। बताया कि कैसे इन कानूनों का लाभ बच्चों को दिलाया जा सकता है I मानवाधिकार कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय ने किशोर कानूनों सहित जेल में बंद गरीब कैदियों को जमानत दिलाने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक न्याय को पहुंचाने में पारा लीगल स्वयंसेवकों की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है। बाल कल्याण समिति सदस्य ददन पांडेय ने कहा कि दो दिनों की कार्यशाला में मिली ज्ञान के आधार पर विधि के जोखिम में फंसे किशोरों और जेल में बंद गरीब कैदियों को कानूनी सहायता दिलाने में पारा लीगल स्वयंसेवकों का उत्साह अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है l अंत में पैरवी के समन्वयक दीनबंधु वत्स ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र बांटे गए। समापन पर उपेन्द्र मिश्र, सुरेश कुमार सिंह,अमरनाथ सिंह, गोपाल ठाकुर, विवेक कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।