विवाहिता की मौत के मामले में 8 ससुरालीजनों पर मुकदमा
Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के गांव चढ़रउआ में सोमवार की देर शाम विवाहिता की मौत के मामले में 8 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव चढ़रउआ में सोमवार की देर शाम विवाहिता की मौत के मामले में 8 ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के पिता की ओर से तहरीर दी गई और दहेज में सोने की जंजीर, अंगूठी, बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा गला दबाकर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया गया है। ग्राम चढ़रउआ निवासी 24 वर्षीय विवाहिता शिवानी पत्नी योगेंद्र शर्मा का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला था। सीओसिटी संतोष कुमार सिंह और थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। उधर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। मंगलवार को मृतका के पिता अशोक कुमार निवासी ऊसराहार कला जिला इटावा ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी पुत्री शिवानी की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न करने लगे। सोमवार की शाम दहेज की मांग पूरी न होने पर पति योगेंद्र, ससुर रविंद्र, सास राममूर्ति, जेठ सत्यवीर, उनकी पत्नी, जेठ विकास, जेठानी नेहा ने गला दबाकर शिवानी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।